
संवाददाता राजू पाल/ जिले के अस्पतालों में फल-बिस्कुट वितरण कर मनाया शिवसेना का 41वां स्थापना दिवस
छत्तीसगढ़ में शिवसेना को 41 वर्ष पूरे : ईश्वर प्रसाद निषाद
बलौदाबाजार।
14 जुलाई को छत्तीसगढ़ शिवसेना ने अपने 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार जिला इकाई द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं सेवा कार्यों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर शिव सैनिकों ने स्थापित त्रिशूल की पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया। इसके बाद जिले के अस्पतालों में मरीजों को फल और बिस्कुट वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रदेश सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि “छत्तीसगढ़ में शिवसेना 1984 से लगातार राष्ट्रहित, राज्यहित और हिंदू हितों की रक्षा करते हुए सक्रिय है। स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में शिव सैनिक गौसेवा, अस्पतालों में मरीजों को फल-बिस्कुट वितरण, विद्यार्थियों को कॉपी-पेन, पौधारोपण, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, रक्तदान जैसे पुनीत कार्य करते हुए धूमधाम से यह दिन मनाते हैं।”
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. एवन टंडन, सुरज घृतलहरे, सचिव खिलेंद्र सेन, दीपक वर्मा, कसडोल विधानसभा उपाध्यक्ष दिनेश घृतलहरे, भाटापारा विधानसभा उपाध्यक्ष सनत देवांगन, किसान सेना जिला सचिव मनोज यादव, तिल्दा-नेवरा ब्लॉक उपाध्यक्ष छोटू यादव, शक्ति केंद्र अध्यक्ष परमानंद यदु, शहर अध्यक्ष पंकज यादव सहित अनेक शिव सैनिक उपस्थित रहे।