
संवाददाता राजू पाल/ जायसवाल निको के लापरवाह संचालन पर उठे सवाल, मंत्री ने जांच का दिया आश्वासन
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने अपने क्षेत्र में संचालित जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लापरवाह संचालन और श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन से कड़े सवाल पूछे।
विधायक ने सिलतरा स्थित ब्लास्ट फर्नेस एवं पावर प्लांट में श्रम कल्याण निधि अधिनियम, 1982 के तहत विभागीय निरीक्षण की स्थिति, पाई गई विसंगतियों, जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों और उसके बाद की जांच की जानकारी मांगी।
मंत्री ने जवाब में कहा कि जांच में कोई गंभीर विसंगतियां नहीं मिलीं, लेकिन विधायक ने पूर्व के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए बताया कि निरीक्षण में 71 धाराओं का उल्लंघन पाया गया था। इनमें कारखाना अधिनियम, न्यूनतम वेतन अधिनियम, संविदा श्रमिक अधिनियम, वेतन भुगतान अधिनियम, समान पारिश्रमिक अधिनियम, उपादान भुगतान अधिनियम और श्रम कल्याण निधि अधिनियम जैसी महत्वपूर्ण धाराओं का उल्लंघन हुआ था।
विधायक ने आरोप लगाया कि जांच के बाद महज औपचारिक जवाब लेकर विभाग ने फाइल बंद कर दी, जिससे प्रबंधन की मनमानी बढ़ गई। उन्होंने यह भी बताया कि प्लांट का ऑक्सीजन सेक्शन जर्जर अवस्था में है, जो श्रमिकों के जीवन के लिए खतरा बन चुका है।
गंभीर सवालों के बीच मंत्री ने अंततः मामले की पुनः जांच कराने का आश्वासन दिया।
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि श्रमिकों की सुरक्षा और अधिकारों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसी लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई हो और दोषियों को जवाबदेह बनाया जाए।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।