
संवाददाता राजू पाल/ अनुज ने सदन में उठाई धरसींवा की जनता की आवाज़
सदन में गूंज उठे अनुज के सवाल
धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र 2025 के पहले दिन अपने क्षेत्र की अहम समस्याओं को लेकर सदन में जोरदार तरीके से आवाज़ उठाई। विधायक शर्मा ने तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा।
🔷 पहला सवाल: मिलावटी और बिना होलोग्राम शराब
धरसींवा के ग्राम लालपुर स्थित शराब दुकान में जून 2025 में बिना होलोग्राम और मिलावटी शराब बिकने की शिकायत को लेकर विधायक ने आबकारी मंत्री से प्रश्न किया।
मंत्री ने स्वीकार किया कि 13 जून 2025 को उड़नदस्ता की जांच में शिकायत सही पाई गई। इस पर कार्रवाई करते हुए प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों को हटाया गया और जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित किया गया।
🔷 दूसरा सवाल: नकटी (सम्मानपुर) में नोटिस
शर्मा ने राजस्व मंत्री से पूछा कि क्या ग्राम नकटी (सम्मानपुर) में शासकीय भूमि पर कब्जाधारियों को कोई नोटिस जारी किया गया।
इस पर मंत्री ने बताया कि इस भूमि पर कोई योजना हेतु आरक्षित अधिसूचना जारी नहीं की गई है। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने 6ठीं विधानसभा के जनप्रतिनिधियों के लिए भूमि की मांग की थी।
🔷 तीसरा सवाल: मोहरेंगा नेचर सफारी
विधायक ने मोहरेंगा नेचर सफारी के कर्मचारियों, वन्य संपदा और अवैध कटाई/परिवहन से जुड़ा सवाल भी उठाया।
मंत्री ने जानकारी दी कि सफारी में 1 वनपाल, 1 वनरक्षक और 10 दैनिक श्रमिक कार्यरत हैं। कोई संविदा कर्मचारी नहीं है।
यहाँ साजा, खैर, तेन्दू, सागौन, बीजा, महुआ, चार, कुसुम, बहेड़ा, धावड़ा, आंवला, बांस सहित अन्य प्रजातियों की प्राकृतिक संपदा मौजूद है। वृक्षों और वन्य जीवों की गणना नहीं हुई है, और अवैध कटाई/परिवहन की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।
✨ विधायक का संकल्प
विधायक अनुज शर्मा ने सदन में कहा कि “जनता के मुद्दों को इसी तरह सदन तक पहुंचाता रहूंगा और धरसींवा क्षेत्र के विकास और जनहित के लिए हमेशा संघर्ष करूंगा।”
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।