
संवाददाता राजू पाल/ ग्राम पंचायत में पांच लाख की सीसी रोड का भूमि पूजन
कुकराचुंदा (सिमगा)। ग्राम पंचायत कुकराचुंदा में सोमवार को पांच लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। मंत्री टंकराम वर्मा ने श्रीफल तोड़कर सड़क निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की। यह सीसी रोड अमरचंद के घर से लेकर शत्रुहन पांडे के घर तक बनाया जाएगा।
भूमिपूजन के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एक घर के सामने ‘मां के नाम का पौधा’ रोपा गया और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी उस परिवार को दी गई। इस अवसर पर मंत्री ने सभी प्रधानमंत्री आवासों के सामने भी पौधे लगाने की अपील की।
कार्यक्रम के बाद पंचायत भवन में अतिथियों का सम्मान किया गया और उन्हें स्मृति स्वरूप पेन भेंट किए गए।
इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष, नवापारा हथबंद मंडल अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल, विधायक प्रतिनिधि करण वर्मा, जिला पंचायत सदस्य दीप्ति गोविंद वर्मा, सुहेला मंडल अध्यक्ष हेमन्त बघमार, महामंत्री युगल किशोर वर्मा, जनपद सदस्य खोमलाल साहू, अश्वनी झग्गर पाल, जीवन साहू, सरपंच राजकुमार ध्रुव, भैसा सरपंच एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हरीश वैष्णव, मंडी समिति अध्यक्ष धन्ना धनेश्वर निषाद, मीडिया प्रभारी प्रकाश पाल, सोशल मीडिया प्रभारी धनीराम रजक, मुलचंद टंडन, नरेश अनंत, संतराम ध्रुव, रामकुमार साहू, सुखराम साहू, मोहन साहू, नोहरी साहू, सोहन जोशी, जोगी सेन, नोहर पाल, विवेक पाल, खिलावन पांडे, भुआरिया, महेन्द्र साहू, आनंद महाराज, रोजगार सहायिका रामेश्वरी साहू, सचिव महेश वर्मा, पंच पवन धिकड़े, अजय यदु, संतोष साहू, जानकी साहू, बिसाहू साहू, मंशाराम वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण व पौधारोपण के इस पहल की सराहना की और गांव के विकास में सहयोग का संकल्प लिया।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।