
संवाददाता राजू पाल/ स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ का डंका…
राष्ट्रपति मुर्मु ने सात निकायों को किया सम्मानित, बिल्हा देश का सबसे स्वच्छ शहर
नई दिल्ली/रायपुर।
स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर देशभर में परचम लहराया। गुरुवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रदेश के सात नगरीय निकायों को सम्मानित किया।
इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री साय, उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव और समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “जनभागीदारी और प्रशासनिक प्रतिबद्धता से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यह सम्मान पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।”
🏆 छत्तीसगढ़ के विजेता निकाय
✔️ नगर पंचायत बिल्हा
▪︎ 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में
▪︎ देश का सबसे स्वच्छ शहर (प्रथम स्थान)
✔️ बिलासपुर
▪︎ 3–10 लाख आबादी श्रेणी में
▪︎ देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर (द्वितीय स्थान)
✔️ कुम्हारी
▪︎ 20–50 हजार आबादी वाले शहरों में
▪︎ देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर (तृतीय स्थान)
इस मौके पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की यह उपलब्धि यह सिद्ध करती है कि जब जनता और प्रशासन साथ मिलकर प्रयास करते हैं तो कोई भी मुकाम मुश्किल नहीं होता।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए….