
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति समेत सात पर केस दर्ज
महमूदाबाद (सीतापुर)।
महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के पुरवा रेवान गांव में एक गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
मृतका के भाई हरिश्चन्द्र यादव निवासी बनेहरा बीरबल ने तहरीर में बताया कि उसकी बहन सीमा यादव की शादी 7 मार्च 2025 को सोभित सिंह यादव निवासी पुरवा रेवान के साथ हुई थी। शादी में करीब 10 लाख रुपये खर्च किए गए, बावजूद इसके ससुराल पक्ष के लोग शादी के समय से ही कार की मांग कर रहे थे और लगातार प्रताड़ित करते थे।
हरिश्चन्द्र के मुताबिक, सीमा गर्भवती थी। 13 जुलाई की सुबह करीब पांच बजे अम्बर प्रसाद का फोन आया कि सीमा की तबीयत बिगड़ गई है और वह अस्पताल में है। जब परिजन महमूदाबाद अस्पताल पहुंचे तो सीमा की लाश मिली और उसका कोई ससुराली वहां मौजूद नहीं था। डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
मायके वालों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और उसके परिवार ने मिलकर सीमा की हत्या कर दी। पुलिस ने पति सोभित सिंह यादव, अम्बर प्रसाद, सूरज, सूरज की पत्नी, विनवन्त कुमारी, व्यूटी सिंह और स्वटी सिंह के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए