
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ शिवनाथ नदी में जलकुंभी हटाकर लोगों को दिलाई राहत
सिमगा।
शिवनाथ नदी में हर साल की तरह इस बार भी जलस्तर बढ़ते ही पुराने पुल के पास भारी मात्रा में जलकुंभी जमा हो गई थी। इससे नदी का प्रवाह रुक गया था और पानी में गंदगी व बदबू फैलने लगी थी। समस्या को गंभीर होते देख नगर के कुछ जागरूक लोगों ने सफाई अभियान चलाकर नदी से जलकुंभी हटाई और लोगों को राहत दिलाई।
इस अभियान में सिमगा नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सोनकर, वार्ड क्रमांक-04 के पार्षद एवं शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मुकुंद रजक, मनीष वर्मा, कृष्णा कुंजाम, मीडिया प्रभारी धनंजय सोनकर और जेसीबी चालक सरफ़राज़ ख़ान का विशेष योगदान रहा। सभी ने मिलकर पुराने पुल के नीचे फंसी जलकुंभी हटाई, जिससे नदी का बहाव सामान्य हुआ और पानी में दुर्गंध की समस्या भी दूर हुई।
स्थानीय लोगों ने इस सराहनीय पहल के लिए सभी सहभागी व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रशासन से भी इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।

सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।