
संवाददाता हरी ओम विश्वकर्मा/ स्कूल में शिक्षकों की कमी और जर्जर किचन शेड से बढ़ा खतरा
सरसेनी।
ग्राम पंचायत सरसेनी के शासकीय स्कूल की दुर्दशा पर क्षेत्रीय जनपद सदस्य राजेश ध्रुव ने चिंता जताई है। शनिवार को स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे जनपद सदस्य ने पाया कि छठवीं से आठवीं तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले करीब 50 से 60 बच्चों के लिए मात्र दो शिक्षक ही नियुक्त हैं। इस कारण बच्चों को पढ़ाई में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और शिक्षा स्तर भी गिरा हुआ नजर आ रहा है।
निरीक्षण के दौरान राजेश ध्रुव ने स्कूल के मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) किचन शेड की हालत भी देखी। उन्होंने बताया कि खाना बनाने की जगह बेहद जर्जर हो चुकी है और कभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है। वहीं, भोजन बनाने वाले समूह की महिलाओं ने शिकायत की कि वे कई वर्षों से इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों को अवगत करा रही हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जनपद सदस्य ने कहा कि शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए और किचन शेड को जल्द से जल्द मरम्मत कर सुरक्षित बनाया जाना चाहिए ताकि बच्चों की पढ़ाई और भोजन दोनों बेहतर ढंग से हो सकें। ग्रामीणों ने भी इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए