
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ पत्नी की हत्या करने वाला पति चढ़ा पुलिस के हत्थे…
सात माह की गर्भवती थी मृतका, संबंध बनाने से इंकार करने पर ली जान….
रायपुर। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम छतौद में सात माह की गर्भवती नवविवाहिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पत्नी द्वारा शारीरिक संबंध से मना करने पर गुस्से में आकर गला दबाकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने महज 24 घंटे में इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतका सूरुज (22) की शादी करीब एक साल पहले ग्राम छतौद निवासी प्रदुम निर्मलकर (24) से हुई थी। सूरुज सात माह की गर्भवती थी और अपने पति व संयुक्त परिवार के साथ रह रही थी। मृतका के भाई रोहा राम रजक ने 10 जुलाई को थाने में सूचना दी कि सुबह 8.30 बजे उसके जीजा ने फोन कर बताया कि सूरुज की तबीयत खराब है। जब परिजन गांव पहुंचे तो सूरुज कमरे में मृत पड़ी मिली।
परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही प्रदुम अक्सर सूरुज से मारपीट करता था और कई बार सामाजिक पंचायत में मामला निपटाया गया। मृतका की पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत और मृत्यु को हत्यात्मक बताया गया। इसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की सूझबूझ से टूटा आरोपी का हौसला:
पुलिस उपमहानिरीक्षक व एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर तथा सीएसपी विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी और उनकी टीम ने मृतका के परिजन व ग्रामीणों से पूछताछ की। सभी के संदेह का दायरा मृतका के पति पर ही केंद्रित हुआ। हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:
> प्रदुम निर्मलकर पिता श्यामलाल निर्मलकर (24), निवासी ग्राम छतौद, थाना तिल्दा नेवरा।
आरोपी के कब्जे से खून से सनी टी-शर्ट भी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 293/2025, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया है।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में सउनि शंकरलाल वर्मा, महिला सउनि अमिला नाग, प्रआर जालम सिंह साहू, मआर पूजा वर्मा, आरक्षक दीपक सेन और कुलदीपक वर्मा की अहम भूमिका रही।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।