
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान एवं शाला प्रवेश उत्सव, सरोरा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न
तिल्दा-नेवरा।
संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड, सरोरा के सौजन्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरोरा में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह और शाला प्रवेश उत्सव बड़े उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद राशि, चेक, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एम.जी.के. मूर्ति एवं उपाध्यक्ष (मानव संसाधन) दुर्गेश आडिल ने प्रदान किया।

शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। नृत्य और अन्य प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को संभव स्टील की ओर से कॉपी और पेन देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों और आगंतुकों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था भी की गई।
संभव स्टील की सीएसआर प्रमुख शीतल गोयल एवं निदेशक विकास गोयल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मान आपकी मेहनत और लगन का फल है। शिक्षा के साथ संस्कार भी आवश्यक हैं, क्योंकि दोनों मिलकर समाज को आगे बढ़ाते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच उमेश्वरी विश्राम साहू, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजू साहू, प्राचार्य अनिल वर्मा सहित विद्यालय परिवार और ग्रामीणजन का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, पालक, छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, जनभागीदारी समिति के सदस्य एवं अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के धर्मेश वैश्य, गुलाब साहू, धर्मेश नायक, सुचिता जैन, मनीष सिन्हा एवं जितेंद्र वर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए