
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ ग्राम साकरा में नाकोड़ा स्पात की जनसुनवाई में भारी विरोध
पर्यावरणीय खतरे का आरोप, पत्रकारों पर भी फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
सांकरा (27 जून, 2025) — ग्राम सांकरा में शुक्रवार को आयोजित नाकोड़ा स्पात प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गई। बड़ी संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने कंपनी के प्रस्तावित प्रोजेक्ट का तीखा विरोध करते हुए “कंपनी वापस जाओ” के नारे लगाए।
ग्रामीणों का आरोप है कि उद्योग की स्थापना से जल, जंगल और जमीन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उनका कहना है कि उन्हें न तो परियोजना की जानकारी दी गई और न ही कोई सहमति ली गई है।
पत्रकारों पर भी उठे सवाल
जनसुनवाई के दौरान कुछ पत्रकारों को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। आरोप था कि मीडिया कंपनियों का पक्ष ले रही है और जनविरोध को नजरअंदाज कर रही है। ग्रामीणों ने निष्पक्ष व जनपक्षीय रिपोर्टिंग की मांग की।
प्रशासनिक मौन पर नाराजगी
मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने जनाक्रोश के बीच कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी। ग्रामीणों ने इसे पक्षपातपूर्ण रवैया बताया और कहा कि जनसुनवाई केवल औपचारिकता बनकर रह गई है।
ग्रामीणों की प्रमुख मांगें: परियोजना को तत्काल रद्द किया जाए। पर्यावरणीय प्रभाव का स्वतंत्र आकलन कराया जाए। स्थानीय निवासियों की राय को प्राथमिकता दी जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी बात नहीं सुनी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।