
जिला ब्यूरो हरिराम देवांगन/ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न
कामरेड मुकेश वोहरा बने नये जिला सचिव, सर्वसम्मति से किया गया चयन
चांपा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला स्तरीय सम्मेलन 22 जून 2025 को नगर के भोजपुर चौक स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुआ। सम्मेलन में राज्य परिवेक्षक कामरेड डॉ. सोमदास गोस्वामी एवं कामरेड निसार अली की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत इप्टा/किसान सभा रायपुर के राष्ट्रीय कलाकारों कामरेड निसार अली और कामरेड देव नारायण साहू द्वारा नाचा-गम्मत शैली में जनगीतों की प्रस्तुति से हुई। इसके पश्चात सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर में रैली निकालकर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जनजागरण किया।
सम्मेलन स्थल कामरेड मुकेश वोहरा भवन में शहीद बेदी पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया। पार्टी ध्वज का ध्वजारोहण डॉ. गोस्वामी के हाथों संपन्न हुआ।

सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत 5 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल के चयन से हुई, जिसमें वरिष्ठ कामरेड संतुदास महंत, जिला सचिव सत्य नारायण कमलेश, नगर सचिव मुकेश वोहरा, अकलतरा शाखा सचिव चंद्रप्रकाश लावानिया, किसान नेता केराराम मन्नेवार शामिल थे।
सम्मेलन में कामरेड परवीन वोहरा, हीराकुंवर राज, गोमती गोड़, शांती गोड़, बुधियारिन गोड़, नीरा बाई, सम्मेलाल गोड़, कृष्णा गोड़, कन्हैया सिंह गोड़, मंगलू गोड़ आदि को लाल सांफा (लाल गमछा) पहनाकर सम्मानित किया गया।
जिला सचिव सत्य नारायण कमलेश ने राजनीतिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्रदेश और जिले की सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की और उपस्थित प्रतिनिधियों को अपनी राय रखने का आमंत्रण दिया।
तत्पश्चात जिला परिषद की बैठक कर सर्वसम्मति से कामरेड मुकेश वोहरा को नया जिला सचिव, कामरेड चंद्रप्रकाश लावानिया को सह सचिव, तथा सत्य नारायण कमलेश को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया। इस नई जिला परिषद में कुल 21 सदस्य शामिल किए गए हैं। कार्यकारिणी के गठन का निर्णय आगामी बैठक में लिया जाएगा।
सम्मेलन में 95 सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज की, वहीं 100 से अधिक लोगों तथा दर्जनों बच्चों ने रैली एवं जनसभाओं में भागीदारी दी।
सम्मेलन का समापन नेता संतुदास महंत, डॉ. सोमदास गोस्वामी, तथा नवनियुक्त जिला सचिव कामरेड मुकेश वोहरा के प्रेरणादायी संबोधनों के साथ किया गया।