
हरि ओम विश्वकर्मा की रिपोर्ट/ नवापारा हथबंद मंडल की बैठक सम्पन्न, गिनाई गई मोदी सरकार की 11 बेमिसाल उपलब्धियाँ
नवापारा (हथबंद): भाजपा मंडल नवापारा हथबंद की एक महत्वपूर्ण बैठक मोहभट्ठा के सामुदायिक भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष डॉ. दौलत राम पाल ने की, वहीं सरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश चवरे, भाजयुमो अध्यक्ष करण वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष गोपाल शुक्ला और पूर्व जनपद अध्यक्ष मोहन धीगड़े विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में केंद्र की मोदी सरकार की 11 बेमिसाल उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि 2014 के बाद देश में सकारात्मक परिवर्तन आया है। मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत न केवल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है, बल्कि आम जनता के जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
मोहन धीगड़े और गोपाल शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में:
स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण हुआ है!
प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को पक्के मकान मिले हैं!
हर घर जल योजना से नल कनेक्शन मिला है!
किसान सम्मान निधि से अन्नदाताओं को सीधा लाभ पहुंचा है!
आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है।
उन्होंने राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 की समाप्ति और तीन तलाक जैसे ऐतिहासिक फैसलों को भी मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों में गिनाया।
डॉ. दौलत राम पाल ने जानकारी दी कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से:
13 व 14 जून को प्रत्येक शक्ति केंद्र पर जन चौपाल आयोजित किया जाएगा!
21 जून को विश्व योग दिवस!
23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस)
तथा 25 जून को आपातकाल के विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित कार्यकर्ताओं में सरपंच विक्की वर्मा, ईश्वरी मारखंडे (पूर्व सरपंच), सरोज साहू (गोरदी सरपंच), जीवन साहू (जनपद प्रतिनिधि), धनीराम रजक, नरेश अनंत (सरपंच प्रतिनिधि), भीखम वर्मा, डमरू यदु, नारद वर्मा, कौशल कोसले, रोशन साहू, भावेश साहू, धन्ना निषाद, जीतू यादव, अशोक धीगढ़े, महेन्द्र साहू, मुलचंद टंडन, प्रकाश पाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।