
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ योग और खेल: स्वस्थ जीवन की दिशा में एक संगठित कदम
चिंतन शिविर 2.0 के द्वितीय दिवस पर मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल द्वारा योग, ध्यान और खेल गतिविधियों में सहभागिता
नवा रायपुर, IIM परिसर |
एक संतुलित, स्वस्थ और ऊर्जावान जीवनशैली की दिशा में पहल करते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित चिंतन शिविर 2.0 के दूसरे दिन का प्रारंभ योगाभ्यास, ध्यान और खेल गतिविधियों से हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री टंक राम वर्मा सहित मंत्रिमंडल के सभी माननीय सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने सामूहिक रूप से योग, ध्यान एवं खेल अभ्यास कर स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा कि –
“नियमित योग और किसी न किसी खेल में भागीदारी केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, मानसिक संतुलन और भावनात्मक दृढ़ता का भी माध्यम है। एक स्वस्थ नेतृत्व तभी संभव है जब हम स्वयं भी स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।”
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों की देखरेख में विविध योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया, जिसके बाद मंत्रियों एवं अधिकारियों ने खेलों में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। चिंतन शिविर का उद्देश्य केवल नीति निर्माण नहीं, बल्कि व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़ना है।

इस प्रकार का आयोजन शासन के शीर्ष स्तर पर स्वास्थ्य एवं जीवनशैली के प्रति जागरूकता को दर्शाता है, जो निश्चित रूप से समाज में भी एक प्रेरणादायक संदेश देगा।