
हरिओम विश्वकर्मा की रिपोर्ट/ 17 जून को रायपुर आएंगे शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल
दीनदयाल ऑडिटोरियम में संगठनात्मक बैठक, पदाधिकारियों को दिए जाएंगे निर्देश
पलारी। छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के निर्देशन में 10 जून, मंगलवार को पलारी रेस्ट हाउस में शिवसेना जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह जानकारी दी गई कि शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल 17 जून को रायपुर दौरे पर रहेंगे। वे राजधानी के दीनदयाल ऑडिटोरियम में प्रदेश व सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक लेंगे।
बैठक में संगठन विस्तार व जनहित के मुद्दों को लेकर ज्ञापन व प्रदर्शन की तैयारी के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रेशमलाल जांगड़े, एच. एन. सिंह पालीवार, संजय नाग, समन्वयक कृष्णा यादव, सचिव हिमांशु शर्मा, ईश्वर प्रसाद निषाद, कामगार सेना के प्रदेश महासचिव संतोष मारकंडेय, उपाध्यक्ष बल्लू जांगड़े, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा, सचिव इंद्रजीत साहू, उपाध्यक्ष डॉ. एवन टंडन, मीडिया प्रभारी निलेश मानिकपुरी, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप चतुरे, कामगार सेना जिलाध्यक्ष योगेश्वर वैष्णव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।
इसके अलावा कसडोल विधानसभा अध्यक्ष सुरज घृतलहरे, भाटापारा उपाध्यक्ष सनत देवांगन, पलारी ब्लॉक उपाध्यक्ष ओमप्रकाश घृतलहरे, सिमगा नगर अध्यक्ष वैभव चौबे, युवा सेना अध्यक्ष नितिन देवांगन, सिमगा ग्रामीण उपाध्यक्ष नान्हेराम घृतलहरे, सुहेला पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नारायण साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष परमेश्वर ध्रुव, ओड़ान शक्ति केंद्र अध्यक्ष परमानंद यदु, रामावतार कश्यप, अमर टंडन, पिंटू यादव, गोपी यादव, संतोष सारथी, गितेश यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।