
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ महिला के पास से 910 ग्राम गांजा बरामद, तिल्दा पुलिस ने की गिरफ्तारी
तिल्दा नेवरा (रायपुर)। तिल्दा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “निजात अभियान” के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक महिला को अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पास से 910 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत ₹10,000/- बताई गई है, जब्त किया गया है।
गिरफ्तार महिला की पहचान भारती बाघवानी (36 वर्ष), निवासी सिंधी केम्प, वेलकम सुपर बाजार के पास, तिल्दा के रूप में हुई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला गुलाबी टी-शर्ट और काली जींस पहनकर सासाहोली ओवरब्रिज के नीचे, सफेद पॉलिथीन में गांजा लेकर ग्राहक की तलाश कर रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर महिला को मौके से पकड़ लिया। उसकी तलाशी में गांजा बरामद होने पर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेंद्र चतुर्वेदी के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम के नेतृत्व में उप निरीक्षक विकास देशमुख, आरक्षक किशोर शर्मा, महिला आरक्षक किरण वर्मा एवं पूजा वर्मा की टीम द्वारा की गई।