
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा गीतांजलि प्रजापति ने NMMSE परीक्षा उत्तीर्ण की
दुर्ग। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, रिसाली की कक्षा आठवीं की छात्रा गीतांजलि प्रजापति ने राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। गीतांजलि, स्टेशन मरोदा (भिलाई) निवासी कमलनारायण प्रजापति एवं गोमती प्रजापति की सुपुत्री हैं। उनका परिवार एक साधारण श्रमिक वर्ग से आता है, ऐसे में यह उपलब्धि और भी प्रेरणादायक बन जाती है।
गीतांजलि की इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण, मेहनत और लगन के साथ कोई भी छात्र-छात्रा किसी भी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है। उल्लेखनीय है कि गीतांजलि की बड़ी बहन पुष्पांजलि प्रजापति ने भी पिछले शैक्षणिक सत्र में यही परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की थी।
छात्रा की सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों, प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।