
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ 27.89 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार
खरोरा पुलिस–एंटी क्राइम यूनिट की संयुक्त कार्रवाई
खरोरा, 20 मई 2025। गुप्त सूचना पर खरोरा थाना व एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने ग्राम छड़िया में दबिश देकर मोहन सिंह कोशले उर्फ राकेश (40) को 27.894 किलोग्राम गांजा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 4,18,410 रुपये आंकी गई है।
जांच‐पड़ताल में सामने आया कि आरोपी अपने पास रखे गांजे की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने मौके से बरामद बोरी की तलाशी में गांजा मिलने पर आरोपी के विरुद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 308/25, धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर लिया है।
कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक पासवान व एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय ने किया। टीम ने बताया कि गांजा तस्करी रैकेट का मुख्य सरगना खपरी निवासी एक व्यक्ति है, जो फिलहाल फरार है; उसकी तलाश जारी है।
इधर, आरोपी के परिजनों का दावा है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है और खपरी में मजदूरी करता है। परिजनों के अनुसार, दो दिन पहले खपरी के ही एक परिचित ने उसे कथित तौर पर बिना जानकारी दिए गांजे की बोरी घर पर रखने को दी थी और बदले में कुछ रुपये दिए थे। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।