शिवसेना जिला ईकाई ने किया हिन्दू राष्ट्र व हिन्दूत्व मुद्दे समेत क्षेत्रिय जनसमस्याओं पर धरना
छत्तीसगढ़ शिवसेना ‘शिंदे’ ईकाई ने जिला मुख्यालय बेमेतरा के सिग्नल चौक पर 10 वां धरना हिंदू राष्ट्र व हिन्दूत्व मुद्दे समेत क्षेत्रिय जनसमस्याओं को लेकर किया। प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार समेत पदाधिकारियों का कोबिया चौक में फूल मालाओं व फटाखे फोड़कर भव्य स्वागत पश्चात बाइक रैली नगर भ्रमण करते हुए धरना स्थल पहुंचा जहां दिप प्रज्ज्वलित कर धरनें का आगाज किया गया। बेमेतरा प्रभारी ईश्वर प्रसाद निषाद ने बताया कि इस धरने पर हमारी मुख्य मांगे हिंदू राष्ट्र मांग, गौ तस्करों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, धर्मांतरण पर रोक व धर्मांतरित आरक्षण का लाभ लेने वालो को वंचित करने,समान नागरिक संहिता लागू करने, रोहिंग्या मुसलमानों के घुसपैठ पर रोक लगाने, जनसंख्या नियंत्रण कानून, जिले के कंपनियों में स्थानीयो को शत् प्रतिशत रोजगार देने आदि मुद्दों पर पार्टी द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार, महासचिव रेशमलाल जांगड़े, सुनील झा, राकेश श्रीवास्तव, राजेश ठावरे, संतोष शुक्ला, दिनेश ताम्रकार, ईश्वर निषाद, धनंजय चौहान, कमल सोनी, संतोष कौशल, जिलाध्यक्ष मनीष वर्मा, सुंदर पाठक, मनीष तिवारी, शिवा निषाद, लुकेश वर्मा, श्यामलाल सेन, राजु मानिकपुरी, आत्माराम नेताम, अमरदास टंडन, परमेश्वर साहू, हर्ष यादव, निहित वर्मा, राहुल यादव, चिंटू अनंत आदि सैकड़ों शिव सैनिक उपस्थित थे।