एनसीसी के छात्र सैनिकों को राजिम में दिया गया हथियार प्रशिक्षण।
गरियाबंद- नगर के प्रतिष्ठित शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न चार विद्यालय एवं दो महाविद्यालय के लगभग 300 एनसीसी कैडेटों ने वेपन ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
27 छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप नायर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा नगर के एनसीसी अधिकारी कैप्टन दुष्यंत कुमार ध्रुवा सेकंड ऑफिसर सागर शर्मा, थर्ड ऑफिसर पुरुषोत्तम वर्मा, थर्ड ऑफिसर तोष राम धुव्र एवं केयर टेकर बंजारे के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों को वेपन ट्रेनिंग दिया गया, जिसमें शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय सहित सेठ फूलचंद स्मृति महाविद्यालय नवापारा, शासकीय रामबिशाल पांडेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजिम,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडुका,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद, शासकीय पी एम श्री हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा के लगभग 300 छात्र सैनिक उपस्थित रहे।
रामबिशाल पांडे सेजेस राजिम के एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने बताया कि एनसीसी के ए, बी, एवं सी सर्टिफिकेट परीक्षा में शस्त्र प्रशिक्षण वेपन ट्रेनिंग एक महत्वपूर्ण सिलेबस के रूप में है जिसका प्रशिक्षण सामान्य ट्रेनिंग के दौरान कैडेट्स को नहीं दिया जाता, इसलिए इस विशेष ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि एनसीसी के द्वारा छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व में विकास अच्छे नागरिक बनने के गुणों का विकास होता है, तथा उनमें लीडरशिप क्वालिटी का भी विकास होता है, एवं ओवरऑल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एनसीसी के माध्यम से होता है। इस एक दिवसीय हथियार प्रशिक्षण शिविर में लगभग 300 कैडेट्स ने भाग लिया जिसमें शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय से 106 कैडेट, सेजेस राजिम से 80 कैडेट, सेठ फूलचंद महाविद्यालय से 30 कैडेट, शासकीय हाई स्कूल पाण्डुका से 30 केडेट, पी एम श्री सेजेस हरिहर से 30 कैडेट एवं शासकीय हाई स्कूल गरियाबंद से 10 कैडेट शामिल हुए।
प्रशिक्षण में एनसीसी बटालियन द्वारा प्रमुख रूप से सूबेदार रवि कुमार, हवालदार दिनेश सिंग, हवलदार सोनम तेनजिन, हवलदार सुनील कुमार तथा स्माइल खान शामिल रहे।
शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सविता मिश्रा ने सभी महाविद्यालय एवं विद्यालय के एनसीसी अधिकारी एवं प्रशिक्षक पी आई स्टाफ को बधाई देते हुए सभी छात्र सैनिकों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें एनसीसी द्वारा आगामी होने वाली ए, बी, व सी सर्टिफिकेट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने विद्यालय एवं महाविद्यालय के साथ परिवार समाज का नाम रौशन करने हेतु प्रेरित किया।
इस वेपन प्रशिक्षण में कैडेटों को एस एल आर रायफल, प्वाइंट 22 डीलक्स राइफल आदि के बारे में खोलने एवम जोड़ने के बारे में विस्तार से बताया तथा फायरिंग पोजीशन, सिद्धांत, डेमो देकर प्रशिक्षित किया गया कैडेटों में हथियारों को लेकर खासा उत्साह देखा गया।