
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ डॉ. पबित्रा मोहन सामंतरे बने IFSMN के राष्ट्रीय अध्यक्ष
नई दिल्ली। इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर्स (IFSMN) की एक महत्वपूर्ण आम सभा का आयोजन नई दिल्ली स्थित जगन्नाथ मंदिर ऑडिटोरियम, हौज़ खास में किया गया। इस सभा में देशभर से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वर्ष 2025-2027 के लिए संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ।
चुनाव प्रक्रिया का संचालन संगठन के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री शिवप्रकाश और श्री के. संजीव की निगरानी में हुआ। सर्वसम्मति से डॉ. पबित्रा मोहन सामंतरे को IFSMN का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।

नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सामंतरे को संगठन के विस्तार और संरचना में नामांकन करने वाले सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपने का अधिकार भी प्रदान किया गया। इस अधिकार के तहत उन्होंने निम्नलिखित नियुक्तियाँ कीं:
महासचिव: श्री बी.एस.एस. देशपांडे
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष: वीरेंद्र कुमार सैनी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष: सुरेंद्र वर्मा, शंकर कोदाला, सी.एच.एम. मलिकरजुन, श्रीमती के.डी. मिश्रा

संयुक्त महासचिव: श्रीमती सुनीता उपाध्याय, श्री धीरज कुमार, नरेंद्र बाबू, राधेश्याम पांडा, श्रीमती शिवानी जलोटा
राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य: अमन नारायण स्वामी, उदय सीमा, अल वासवगौड़ा, श्री अमरजीत सिंह मौआ
इसके साथ ही क्षेत्रीय समन्वयकों की भी नियुक्ति की गई:
छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा समन्वयक: संतोष कुमार यदु, भानुप्रप नायक
कार्यक्रम समन्वयक: श्री ताहिर अहमद, श्री प्रियब्रत नायक
राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक: श्री नवनीत रावत
इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों—जैसे अल सेखर, कृष्ण कुमार, हरि डी. सूजा, बासवगौड़ा, एम.सी. रामलिंगया, श्रीमती सुजाता, श्री श्रीनिवास राव, अनिरुद्ध मिश्रा, प्रसंता पट्रा और अन्य—ने भी भाग लिया। चुनाव राष्ट्रीय संयोजक मेहताब खान चंद और नेशनल कोऑर्डिनेटर मिस्टर सत्यानर की देखरेख में संपन्न हुआ। आयोजन सचिव श्री सुशील कुमार शर्मा ने आयोजन को सफल बनाया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर, गुलदस्ते भेंट कर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समापन के दौरान, जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुई दुखद घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।