
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ पहली विदाई में मायके आई नवविवाहिता ने की आत्महत्या, 30 अप्रैल को हुई थी शादी
एटा (उत्तर प्रदेश) — एटा जनपद के रामपुर घनश्यामपुर गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 20 वर्षीय शालू की शादी 30 अप्रैल को धौलपुर (राजस्थान) के खतरौली गांव निवासी विवेक के साथ हुई थी। वह पहली बार चौथी में विदा होकर मायके आई थी।
बुधवार शाम को शालू ने घर के अंदर फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे तत्काल नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी अमित राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मृतका के परिजन और ससुराल पक्ष फिलहाल घटना के बारे में कुछ भी बताने से बच रहे हैं। अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।











