
🔴 व्यवस्था के नाम पर सरेआम गुंडागर्दी..
सुरक्षित खड़ी बाइक पर जड़ा गया अलीगढ़ का ताला,
रेलवे के नाम पर नगर में बन बैठे ‘भाई’
जय जोहार सीजी न्यूज़ | संवाददाता: हरी देवांगन
चांपा (जिला उप मुख्यालय)
चांपा रेलवे स्टेशन परिसर में व्यवस्था के नाम पर कथित ठेकेदार और उसके कर्मचारियों द्वारा खुलेआम दादागिरी का मामला सामने आया है। सुरक्षित दूरी पर खड़ी एक बाइक पर जंजीर डालकर उस पर अलीगढ़ का ताला जड़ दिया गया, जिसका फोटो अब इस मनमानी की गवाही दे रहा है।
बताया जा रहा है कि बाइक न तो रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने खड़ी थी और न ही किसी तरह की आवाजाही में बाधा बन रही थी। इसके बावजूद ठेकेदार के कर्मचारियों ने बिना किसी पूर्व चेतावनी, समझाइश या सूचना के बाइक को जंजीर से जकड़ दिया। ऐसे में आम नागरिकों और यात्रियों में भय और आक्रोश का माहौल बनता जा रहा है।
🚨 रोज़ का हो चुका है यह सिलसिला:
यह कोई पहली घटना नहीं है। स्टेशन परिसर और उसके आसपास आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां बाइक या छोटे वाहनों को निशाना बनाकर ताले लगाए जा रहे हैं। वाहन मालिक जब वापस लौटते हैं तो ताला लगाने वाले कर्मचारी नदारद रहते हैं, और बाद में नियम-कानून का हवाला देकर मनमाना शुल्क वसूला जाता है।
🚗 चारपहिया वाहनों पर नहीं चलता नियम:
हैरानी की बात यह है कि स्टेशन के मुख्य गेट के आसपास कई चारपहिया वाहन घंटों खड़े रहते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दबंग या रसूखदार लोगों के वाहनों पर कार्रवाई करने से ठेकेदार के कर्मचारी बचते हैं, जबकि आम नागरिकों की बाइक और छोटे वाहनों को तुरंत निशाना बनाया जाता है।
⚠️ न चेतावनी बोर्ड, न स्पष्ट नियम:
रेलवे परिसर में वाहन पार्किंग को लेकर न तो कोई स्पष्ट साइन बोर्ड लगा है और न ही कोई लिखित चेतावनी। आरोप है कि व्यवस्था बनाने के नाम पर ऐसे कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो बदजुबानी और डर के जरिए वसूली कर रहे हैं। कई यात्री विवाद से बचने के लिए मजबूरी में पैसे देकर निकल जाना बेहतर समझते हैं।
❓ सवालों के घेरे में ठेकेदारी व्यवस्था:
यदि रेलवे प्रशासन द्वारा ठेका दिया गया है, तो कर्मचारियों का दायित्व बनता है कि वे नियमों की जानकारी देकर वाहन हटवाएं, न कि चुपचाप ताला जड़कर आम जनता को परेशान करें। जिस तरह से यह तरीका अपनाया जा रहा है, वह व्यवस्था नहीं बल्कि सरेआम अवैध वसूली जैसा प्रतीत होता है।
📌 जनता के लिए चेतावनी:
रेलवे द्वारा स्टेशन को ए-श्रेणी का मॉडल स्टेशन बनाया जा रहा है, लेकिन अगर यही हाल रहा तो यात्रियों को सुविधा के बजाय परेशानी ही मिलेगी। ऐसे में चांपा रेलवे स्टेशन आने वाले नागरिकों से अपील है कि वे रेलवे परिसर के आसपास वाहन खड़ा करने से पहले पूरी सतर्कता बरतें, अन्यथा अनावश्यक विवाद और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।








