
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ अवैध ईंट भट्ठों पर जिला प्रशासन का बड़ा प्रहार
18 ईंट भट्ठा संचालकों पर कार्रवाई, लगभग 9 लाख अवैध ईंटें जब्त
कोरबा।
जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 26 दिसंबर 2025 को तहसील हरदीबाजार, जिला कोरबा (छ.ग.) अंतर्गत ग्राम हरदीबाजार एवं ग्राम सुवाभोड़ी में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों पर बड़ी कार्रवाई की गई।
कलेक्टर कोरबा कुणाल दुदावत के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रोहित कुमार सिंह, तहसीलदार हरदीबाजार अभिजीत राजभानू, थाना प्रभारी मृत्युंजय पाण्डेय, राजस्व, पुलिस एवं पंचायत विभाग के संयुक्त दल द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 18 ईंट भट्ठा संचालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान लगभग 9 लाख अवैध ईंटें जब्त कर उन्हें संबंधित ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया गया। निरीक्षण के दौरान ईंट भट्ठों में अवैध विद्युत कनेक्शन पाए गए, जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा तत्काल अवैध कनेक्शन विच्छेद एवं जब्ती की कार्रवाई की गई।
इसके अलावा अवैध परिवहन में प्रयुक्त
उक्त मामलों में थाना प्रभारी द्वारा संबंधित धाराओं के अंतर्गत विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार कठोर कदम उठाए जाएंगे।








