
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ सीजी में जहरीली शराब का काला कारोबार! पुलिस की जबरदस्त रेड
नकली देशी प्लेन मदिरा बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़
कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नकली देशी प्लेन मदिरा तैयार कर ग्रामीणों को भट्टी शराब के नाम पर बेचने वाले नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। यह गिरोह झारखंड से पैकिंग सामग्री, होलोग्राम, ढक्कन और केमिकल मंगाकर जहरीली नकली शराब तैयार कर बेच रहा था, जिससे जनस्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य (IPS) के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के नेतृत्व तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल, एसडीओपी बोड़ला अखिलेश कौशिक एवं डीएसपी कृष्णा चंद्राकर के पर्यवेक्षण में की गई।
साइबर टीम की अहम भूमिका:
तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल और लोकेशन मैपिंग के आधार पर पुलिस ने गिरोह के सप्लाई चैन और ठिकानों का पता लगाया, जिसके बाद संयुक्त टीम ने ग्राम पोड़ी में आरोपी नंद कुमार कुर्रे के मकान में दबिश देकर नकली शराब का पूरा प्लांट बरामद किया।
जप्त सामग्री:
49 पाव नकली देशी प्लेन मदिरा (8820 एमएल)
नकली स्टिकर के 6 बंडल
नकली होलोग्राम के 8 पेज
खाली पाव बोतलें – 7 बोरी
नकली प्रिंटेड ढक्कन_
25 लीटर के 42 जरीकेन
19 पानी के जार
3 बॉटलिंग मशीन
अन्य अवैध पैकिंग सामग्री_
गिरफ्तार आरोपी:
1. नंद कुमार कुर्रे, 34 वर्ष
2. इस्लाम उर्फ सुद्दू, 45 वर्ष
3. शेख साजिद, 28 वर्ष
4. छोटू उर्फ दिनेश चंद्रवंशी, 26 वर्ष
पूछताछ में पता चला कि दो और सहयोगी शामिल थे। इनमें से एक को गांजा मामले में कल ही जेल भेजा गया है, जबकि दूसरा फरार है।
गिरोह का अंतरराज्यीय नेटवर्क:
आरोपियों ने कबूल किया कि नकली ढक्कन, लेबल पर्ची, पैकिंग सामग्री और केमिकल झारखंड से सप्लाई होते थे। पुलिस अन्य राज्यों में भी गिरोह की गतिविधियों की जांच कर रही है।
स्वास्थ्य को बड़ा खतरा:
यह जहरीली शराब अत्यंत हानिकारक थी, जिसके सेवन से गंभीर स्वास्थ्य जोखिम उत्पन्न हो सकते थे।
कड़ी धाराओं में अपराध दर्ज:
आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की धाराएं
34(1)ख, 34(2), 35, 49क, 59क
तथा बीएनएस की धाराएं
318(4), 336(2), 336(3), 340(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
कबीरधाम पुलिस का सख्त संदेश:
जिले में किसी भी प्रकार की नकली या विषैली शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर जुड़े सभी नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने की बात कही है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी/कर्मचारी
रूपक शर्मा, महेश प्रधान, लक्ष्मीनारायण साव, खूबीराम साहू, छत्रपाल सिंह, हीरा पांडेय, रामझुल ध्रुव, नरेन्द्र चंद्रवंशी, हुलसी चंद्रवंशी सहित साइबर टीम– संजीव तिवारी, चुम्मन साहू, वैभव कलचुरी, संदीप शुक्ला, लेखा चंद्रवंशी, नारायण पटेल, गज्जू सिंह राजपूत, नेम सिंह राजपूत, शैलेंद्र निषाद, अमित ठाकुर, रवि आदिले आदि की सराहनीय भूमिका रही।











