
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ जे. बी. पब्लिक स्कूल तिल्दा के छात्रों ने कलिंगा यूनिवर्सिटी में चमकाया नाम
“Most Promising Award” से नवाजे गए विद्यार्थी
तिल्दा। जे. बी. पब्लिक स्कूल, तिल्दा के छात्रों ने कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर द्वारा आयोजित Science Working Model Competition 4.0 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए “Most Promising Award” हासिल किया और विद्यालय तथा तिल्दा क्षेत्र का मान बढ़ाया।
प्रतियोगिता का आयोजन नया रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में हुआ, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 200 से अधिक वर्किंग साइंस मॉडल प्रस्तुत किए गए।

इसी क्रम में विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र पूरब निषाद, पुष्कर वर्मा और लक्की ध्रुव ने “Power Rakshak” नामक अभिनव मॉडल तैयार किया। यह मॉडल स्ट्रीट लाइट पावर बॉक्स (MCB Box) की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, जिसे केवल एक विशेष कार्ड से ही खोला जा सकता है।
मॉडल के मुख्य उद्देश्य—
• बिजली सुरक्षा को सुदृढ़ करना
• इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से बचाव
• ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना
निर्णायक मंडल ने इस तकनीक की सराहना करते हुए इसे भविष्य की उपयोगी और सुरक्षित व्यवस्था बताया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों को ₹5,000 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्या और समस्त शिक्षकों ने छात्रों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।











