
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ मामूली विवाद में धारदार हथियार से हमला, तिल्दा पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार
तिल्दा नेवरा (रायपुर)। मामूली बात को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले दो आरोपियों को तिल्दा पुलिस ने घटना के कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो धारदार हथियार और करीब ₹1 लाख की मोटरसाइकिल जप्त की है।
गिरफ्तार आरोपी:
1️⃣ टुकेश उईके उर्फ सिद्धु उईके (26 वर्ष)
2️⃣ सोहन उर्फ मोनू उईके (21 वर्ष)
दोनों ग्राम जलसो, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर के निवासी।
कैसे हुई घटना:
बैकुंठ निवासी चिकन दुकान संचालक कैलाश वर्मा के दुकान में लगे बिजली वायर और बल्ब को नुकसान पहुँचाने की बात पर 10 दिसंबर को आरोपी और प्रार्थी के बीच विवाद हुआ। थोड़ी देर बाद दोनों आरोपी प्रार्थी के घर पहुंचे और घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे कैलाश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के निर्देशन में तिल्दा थाना एवं ACCU (सायबर) की टीम गठित की गई।
तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को रायपुर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा। पूछताछ में अपराध कबूल करने पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
कार्रवाई में शामिल टीम:
थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी, उप निरीक्षक पी.आर. साहू, प्र.आर. राजेश सिकरवार, आरक्षक संदीप सिंह, कुलदीपक वर्मा, किशोर शर्मा, जितेन्द्र सोनी, तथा सायबर सेल के सउनि गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल शामिल रहे।











