
संवाददाता दीप्ति वर्मा/ अल्ट्राटेक बैकुंठ संयंत्र में मजदूरों का हंगामा, कामकाज ठप — बोनस और बहाली की मांग पर हड़ताल
तिल्दा-नेवरा।
अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ संयंत्र में शुक्रवार से मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के चलते संयंत्र में उत्पादन कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। मजदूर और प्रबंधन आमने-सामने आ गए हैं, वहीं स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मजदूरों की मुख्य मांगों में —
👉 बोनस की पूरी राशि का भुगतान,
👉 150 निकाले गए मजदूरों की पुनः बहाली,
👉 तथा प्रबंधन की धमकियों पर रोक शामिल है।
सुबह से ही सैकड़ों मजदूर संयंत्र के मुख्य द्वार पर नारेबाज़ी करते हुए धरने पर बैठे हैं। मजदूर यूनियन नेताओं का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।
दूसरी ओर, प्रबंधन ने मजदूरों के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि संयंत्र का संचालन जल्द सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस बीच, कांग्रेस नेताओं ने धरना स्थल पहुंचकर मजदूरों का समर्थन किया, जिससे माहौल और गरमा गया है।
फिलहाल, बैकुंठ संयंत्र परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की सख्त निगरानी जारी है।










