
दीप्ति वर्मा की रिपोर्ट/ ग्राम पंचायत डिग्गी में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन, 40 महिला कमांडो दल का गठन
ग्राम को नशा मुक्त और स्वच्छ बनाने की ली गई शपथ
सुहेला। सिमगा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डिग्गी में बुधवार को नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाटापारा SDO (पुलिस) तारेश साहू, थाना प्रभारी (TI) लाकेश केवट, SI पुष्प राठौर एवं जनपद सदस्य सत्या उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए सभी से नशा त्यागने और स्वच्छ व स्वस्थ जीवन जीने का आग्रह किया।
ग्राम पंचायत डिगी की सरपंच सीमा बंजारे ने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि ग्राम डिगी को पूरी तरह नशा मुक्त पंचायत बनाया जाए। इसी उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है।”
उन्होंने बताया कि ग्राम में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 40 महिला कमांडो दलों का गठन किया गया है, जो गांव-गांव जाकर नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाएंगी।
शिविर में शामिल महिला कमांडो ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके प्रयासों से गांवों में नशे की प्रवृत्ति में कमी आई है। उन्होंने कहा कि दशहरे के अवसर पर वे अन्य गांवों में भी जाकर महिलाओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक कर रही हैं।
उपसरपंच किशन घृतलहरे ने कहा कि “हमारा प्रयास केवल नशा मुक्ति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ग्राम डिगी को स्वच्छ, सुंदर और अनुशासित गांव बनाने की दिशा में भी कार्य जारी रहेगा।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा, एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गांव को नशा मुक्त और स्वच्छ बनाने की शपथ ली।











