
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ जोगी कुआँ धाम बैकुंठ में 24 अक्टूबर को होगा एक दिवसीय सतनाम सत्संग कार्यक्रम
तिल्दा नेवरा।
जोगी कुआँ धाम बैकुंठ में आगामी 24 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को एक दिवसीय सतनाम सत्संग एवं संत समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन धर्मगुरु बालकदास सतनाम सेवा समिति, जोगी कुआँ धाम बैकुंठ–बहेसर एवं सतनाम सत्संग समिति, नागपुर (महाराष्ट्र) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
कार्यक्रम में तिल्दा नेवरा क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों से सतनामी समाज के भंडारी, साटीदार, समाज प्रमुख, साधु-संत, महंत, राजमहंत, महिला-पुरुष बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
इस अवसर पर संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के बताए अनमोल सार संदेश और अमृत वाणी पर विचार-विमर्श किया जाएगा तथा मानव समाज को उनके बताए सत्य, अहिंसा और समानता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी जाएगी।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष दिनेश गायकवाड़ (अधिवक्ता), भाजपा तिल्दा ग्रामीण महामंत्री, ने बताया कि —
“यह आयोजन बाबा गुरु घासीदास के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार और समाज में एकता एवं सद्भावना के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु किया जा रहा है।”











