
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ पत्रकार से मारपीट और झूठे एफ.आई.आर. का मामला — मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जाँच की माँग
रायपुर।
“बुलंद छत्तीसगढ़” समाचार पत्र के संपादक द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय में पदस्थ अधिकारी द्वारा पत्रकार से मारपीट करने एवं झूठी एफ.आई.आर. दर्ज कराने की शिकायत की गई है। पत्र में इस घटना की निष्पक्ष जाँच एवं दोषी अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की माँग की गई है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में जनसंपर्क संचालनालय के अपर संचालक श्री संजीव तिवारी को पत्रकार अभय शाह के साथ गला दबाने एवं मारपीट करने की कोशिश करते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है।
पत्रकार संगठनों का कहना है कि यह घटना पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है तथा शासन की प्रशासनिक गरिमा और कानून के शासन पर प्रश्नचिन्ह लगाती है।
घटना का विवरण इस प्रकार है:
1️⃣ दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को “बुलंद छत्तीसगढ़” में “जनसंपर्क विभाग का अमर सपूत” शीर्षक से एक समाचार प्रकाशित हुआ, जिसमें संजीव तिवारी के दो दशकों से स्थानांतरण न होने का उल्लेख था।
2️⃣ अगले दिन 08 अक्टूबर को जब समाचार प्रतिनिधि अभय शाह संवाद कार्यालय पहुँचे, तो संजीव तिवारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार और अपमानजनक व्यवहार किया।
3️⃣ इस घटना की शिकायत तत्काल मुख्यमंत्री कार्यालय को दी गई।
4️⃣ 09 अक्टूबर को जब अभय शाह अपने कुछ सहयोगियों के साथ संवाद कार्यालय पहुँचे, तो वे केवल चर्चा के उद्देश्य से वहाँ गए थे, किंतु वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि संजीव तिवारी ने पहले कॉलर पकड़कर धक्का दिया, फिर गला दबाने का प्रयास किया।
5️⃣ कक्ष के बाहर भी उन्होंने अभय शाह पर दोबारा हमला किया।
पत्र में कहा गया है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कर शासन को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।











