
🥇 संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ ऑल इंडिया ओपन नेशनल कराते चैम्पियनशिप में आधारशिला न्यू सैनिक स्कूल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
छत्रपाल गढ़ेवाल को गोल्ड, अस्मिता गढ़ेवाल को सिल्वर—कुल 16 मेडल लेकर खिलाड़ियों ने बढ़ाया स्कूल और प्रदेश का मान
बिलासपुर। दुर्ग–भिलाई स्थित महिला महाविद्यालय सेक्टर 9 में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल कराते चैम्पियनशिप 2025 में आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल के गोजू रियू कराते खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 16 मेडल (1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज) जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया।

यह प्रतियोगिता 6 एवं 7 दिसंबर को आयोजित हुई, जिसमें ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ सहित कुल 824 खिलाड़ी, 57 कोच तथा 43 अधिकारी शामिल हुए। आधारशिला के खिलाड़ियों ने अपने-अपने वजन और आयु वर्ग में काता एवं कुमिते श्रेणी में भाग लिया।
🏆 मुख्य मेडल विजेता:
बालक वर्ग:
छत्रपाल गढ़ेवाल – 6 वर्ष, -20 किग्रा → 🥇 गोल्ड
प्रज्ञान साहू – 8 वर्ष, -20 किग्रा → 🥉
चिरायु नेताम – 9 वर्ष, -20 किग्रा → 🥉
विराज सोरथे – 11 वर्ष, -25 किग्रा → 🥉
अक्षय कुमार सोनी – +45 किग्रा → 🥉
अथर्व शर्मा – 12 वर्ष, -35 किग्रा → 🥉
डेविड साहू – 12 वर्ष, -40 किग्रा → 🥉
भास्कर दीप सोनी – 13 वर्ष, -45 किग्रा → 🥉

बालिका वर्ग:
अस्मिता गढ़ेवाल – 6 वर्ष, -20 किग्रा → 🥈 सिल्वर
आराध्या अग्निहोत्री – 8 वर्ष, -20 किग्रा → 🥉
भार्गवी साहू – 9 वर्ष, -25 किग्रा → 🥉
ऋतु हाजरा – 9 वर्ष -30 किग्रा → 🥉
पल्लवी राजपूत – -35 किग्रा → 🥉
आयुषी साहू – 10 वर्ष, -25 किग्रा → 🥉
अदिति सायशेरा – 10 वर्ष, -30 किग्रा → 🥉 2 ब्रॉन्ज
👧🧒 प्रतिभागी खिलाड़ी:
बालिका वर्ग – सौम्या सिंह, अवंतिका धीवर
बालक वर्ग – प्रत्यक्ष केवट, मोहम्मद नोमन खान, कुशाल टेकाम, ओमेश डोंगरे, देवेश कुमार यादव, अंश द्विवेदी, पियुष यादव, हर्षित सिंह चंदेल, युवांक ध्रुव
🎖️ सम्मान समारोह:
चैम्पियनशिप से लौटने पर स्कूल में खिलाड़ियों को विशेष सम्मान समारोह में
चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव,
डायरेक्टर एस.के. जनास्वामी,
प्रिंसिपल जी.आर. मधुलिका
तथा सभी शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति में मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
🗣️ कोच सेन्सई विनय गढ़ेवाल का बयान:
“हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर शानदार प्रदर्शन किया है। आने वाली जिला, राज्य और राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ी लगातार तैयारी में जुटे हुए हैं।”
🎉 बधाई और शुभकामनाएँ:
स्कूल के मुख्य खेल प्रभारी उत्तम साहू, अनामिका उपाध्यक्ष, सौम्या गुप्ता सहित सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।












