
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की तत्परता से फरार होने से पहले दबोचा गया आरोपी
तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर।
थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने मूक-बधिर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी फरार होने से पहले ही पकड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाबालिग बालिका की मां ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी गूंगी-बहरी बेटी दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को शाम करीब 5 बजे सब्जी खरीदने बाजार गई थी। जब वह रात तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। देर रात लगभग 11 बजे बालिका पानी टंकी के पास आरोपी के साथ मिली।
इशारों के माध्यम से पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विमल कुमार नट पिता मयाराम नट (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम महंत, थाना नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) के रूप में की गई है।
मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 462/2025 के तहत धारा 64(2)(i), 65(1) बी.एन.एस. तथा पाॅक्सो एक्ट की धारा 04 एवं 06 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है।











