
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन सम्पन्न
रायपुर | सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विहार रायपुर में आयोजित प्रांतीय एवं क्षेत्रीय योगासन, बैडमिंटन एवं हैंडबाल खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को सायं 7 बजे बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 11 से 15 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश मूणत (विधायक, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश सिंह ठाकुर (सचिव, मां सरस्वती बाल कल्याण समिति) ने की।

विशिष्ट अतिथियों में विवेक सक्सेना (प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य), वल्लभ लाहोटी (अध्यक्ष, मां सरस्वती बाल कल्याण समिति), गौरीशंकर कटकवार (प्रांत प्रमुख, छत्तीसगढ़ प्रांत), दिवाकर स्वर्णकार (प्रांतीय खेलकूद प्रमुख), मानिक लाल साहू (विभाग समन्वयक रायपुर एवं राजिम) सहित उत्तरा वर्मा (प्राचार्य, कन्या विभाग) एवं गिरीश चंद्र वर्मा (प्राचार्य, बालक विभाग) उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता एवं ओम के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
विशिष्ट अतिथि विवेक सक्सेना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा —
“खेल केवल प्रतियोगिता के लिए नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। खेलभावना से खेलना ही सच्ची जीत है।”
मुख्य अतिथि राजेश मूणत ने अपने उद्बोधन में कहा —
“सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। मुझे स्वयं रतलाम के सरस्वती शिशु मंदिर से जो संस्कार मिले, उन्हें मैं आज भी अपने जीवन में निभा रहा हूँ।”
उन्होंने आगे घोषणा की कि इस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ₹21,000 तथा प्रथम पाँच खिलाड़ियों को ₹11,000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के अंत में बालक विभाग के प्राचार्य गिरीश चंद्र वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा शांति पाठ के साथ समारोह का समापन हुआ।











