
“जैसलमेर में भीषण बस अग्निकांड — ‘बचाओ-बचाओ’ की चीखों से दहला मरुस्थल, 21 की दर्दनाक मौत”
जैसलमेर | संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल
राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर हुआ बस अग्निकांड पूरे राज्य को झकझोर देने वाला साबित हुआ है। केके ट्रेवल्स की एक स्लीपर बस अचानक आग का गोला बन गई, जिसमें झुलसकर अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दिल दहला देने वाले हादसे का मंजर देखने वाले चश्मदीद एडवोकेट जितेंद्र ने बताया कि बस में सवार यात्रियों की चीखें अब भी उनके कानों में गूंज रही हैं।
आग के गोले में तब्दील हुई बस – चीखते-चिल्लाते यात्री:
एडवोकेट जितेंद्र के अनुसार, “जैसे ही मैं थईयात गांव से निकला, आसमान में धुएं का गुबार देखा। पास पहुंचा तो पूरी बस आग में घिरी हुई थी। अंदर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग ‘बचाओ-बचाओ’ चिल्ला रहे थे। कई लोगों के शरीर जल चुके थे, कपड़े तक आग में राख हो गए थे।” उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद लोग अपने कपड़ों और गमछों से आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई पास नहीं जा पा रहा था।
जाम हुआ दरवाज़ा बना मौत का कारण:
पुलिस के अनुसार, हादसे में इतनी बड़ी संख्या में मौत का मुख्य कारण बस का जाम हुआ दरवाज़ा था। बस में केवल एक ही दरवाज़ा था और उसमें इमरजेंसी एग्जिट या खिड़की तोड़ने के उपकरण मौजूद नहीं थे।
आग लगने के बाद ऑटोमैटिक डोर लॉक सिस्टम एक्टिव हो गया, जिससे यात्री फंस गए। एएसपी कैलाश दान ने बताया कि बस के गलियारे में अधिकांश शव मिले, जो इस बात का संकेत है कि लोग भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बाहर नहीं निकल पाए।
ब्लास्ट के डर से कोई पास नहीं गया:
एडवोकेट जितेंद्र ने बताया कि बस पूरी तरह आग का गोला बन चुकी थी और लोगों को डर था कि कहीं ब्लास्ट न हो जाए। इसी बीच पास के आर्मी एरिया से जवान मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने में मदद की। कुछ देर बाद दमकल की गाड़ियां भी पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, आग की शुरुआत एसी कंप्रेसर में धमाके से हुई, जिसके बाद डीज़ल और एसी गैस ने आग को और भयानक रूप दे दिया। यह बस नई थी और अपनी चौथी यात्रा पर थी।
डीएनए सैंपलिंग से होगी मृतकों की पहचान:
एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि अधिकांश शव बुरी तरह जल चुके हैं, जिनकी पहचान डीएनए सैंपलिंग से की जाएगी। जयपुर से डीएनए विशेषज्ञों की चार सदस्यीय टीम जोधपुर पहुंच चुकी है।
ड्राइवर और खलासी से पूछताछ जारी:
बस के ड्राइवर शौकत और खलासी इलियास को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। दोनों हादसे के बाद से लापता थे। पुलिस ने बुकिंग एजेंट लक्ष्मण से भी पूछताछ शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए गहन जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने घायलों को बेहतरीन इलाज और उनके परिजनों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।











