
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ सांंगानेर सदर थाना परिसर में वृक्षारोपण, मानवाधिकार संगठन की प्रेरणादायक पहल
जयपुर।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष – बगरू क्षेत्र, जयपुर (राजस्थान) मनमोहन शर्मा एवं सचिव – शिक्षा संरक्षण, सांंगानेर क्षेत्र विकास चौधरी ने मिलकर सांंगानेर सदर थाना परिसर (इंडिया गेट) में पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।

विकास चौधरी ने बताया कि संगठन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को वृक्षारोपण जैसे कार्यों से जोड़ना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे रोपे।
मानवाधिकार संगठन की यह पहल समाज में पर्यावरण के प्रति चेतना जाग्रत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
