
हथबंद शासकीय विद्यालय में जोश-ओ-जुनून से मनाया गया कारगिल विजय दिवस!
हथबंद।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हथबंद में कारगिल विजय दिवस का आयोजन उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम में शाला विकास समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना, इको क्लब, एवं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विद्यालय परिसर ‘भारत माता की जय’, ‘शहीद वीर जवान अमर रहें’ के जोशीले नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री योगेश कुमार त्रिवेदी ने छात्रों को कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि, वीर जवानों की शौर्यगाथा और विजय की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी।
शाला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती विद्या वर्मा ने विद्यार्थियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दीं और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया।
संस्था के प्राचार्य श्री सी.के. नायक ने विद्यार्थियों से ‘अग्निवीर योजना’ के माध्यम से देश सेवा में आगे आने की अपील की। वहीं शाला विकास समिति के उपाध्यक्ष श्री जीतू यादव ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अनुशासन में अग्रणी रहने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका ऋतु वर्मा ने आमंत्रित अतिथियों, समिति सदस्यों और सहयोगी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में शाला विकास समिति के सदस्य धनेश निषाद, शिक्षक डी.बी. तिवारी, विशेष साहू, रूपेंद्र सेन, नेतराम वर्मा तथा शिक्षिकाएं निखत परवीन, ज्योति यादव, नेहा केशरवानी, खुशबू साहू, भगवती साहू सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।