
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ शराब पीने के लिये पैसा मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार — घटना के बाद से था फरार
तिल्दा नेवरा।
थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने मारपीट और गाली-गलौज के एक मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
प्रार्थी संतोष डहरिया द्वारा थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 25 अगस्त 2025 को दोपहर 12:10 बजे जब वह घासीदास चौक, सासाहोली में बैठा था, उसी दौरान पंकज बंजारे उर्फ मोनू पिता पवन बंजारे, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 02 सासाहोली ने आकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग की।
जब प्रार्थी ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्के से मारपीट की। घटना के बाद आरोपी अपने घर से फरार हो गया था।
लगातार प्रयास और सूचना तंत्र के माध्यम से 09 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने आरोपी पंकज बंजारे को पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
📍थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा ने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर (छत्तीसगढ़)
अपराध क्रमांक – 369/2025
धारा – 296, 115(2), 119(1) बी.एन.एस.
दिनांक – 09.10.2025