
🕵️ संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ पत्रकार पर सुपारी किलिंग का खेल! तहसीलदार–दलाल गठजोड़ से हड़कंप
“सच लिखना मौत को न्योता देने जैसा, प्रशान्त पाण्डेय की हत्या की साजिश का सनसनीखेज खुलासा”
अंबिकापुर/सूरजपुर:
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने की साजिश ने पूरे सरगुजा संभाग को हिला दिया है। भ्रष्ट तहसीलदार, जमीन दलाल और नकली पत्रकारों के गठजोड़ ने पत्रकार प्रशान्त पाण्डेय की हत्या की सुपारी तक दे डाली। तीन बार जानलेवा हमले की कोशिश हुई, पर विफल रही। चौंकाने वाली बात यह है कि ग्रामसभा में ही एक आरोपी ने सबके सामने “हत्या की सुपारी देने” का राज़ कबूल कर लिया।

🔥 मुख्य खुलासे:
🔴भ्रष्ट तहसीलदार सुरेंद्र पैंकरा और जमीन दलालों की मिलीभगत से फर्जी रजिस्ट्री।
🔴पीएम आवास योजना और नामांतरण घोटाले की खबर छापने पर मचा भूचाल।
🔴पत्रकार प्रशान्त पाण्डेय की हत्या के लिए बोलेरो–स्कॉर्पियो से पीछा कर कुचलने की कोशिश।
🔴ग्रामसभा में आरोपी ने सुपारी देने की बात स्वीकार की।
🔴आईजी सरगुजा रेंज को सुरक्षा हेतु आवेदन, थाना में सबूतों के साथ शिकायत दर्ज।
🔴तथाकथित पत्रकारों की भी संलिप्तता उजागर।
📢 पत्रकार समुदाय की मांग:
🔵हत्या की साजिश रचने वालों पर 302/120B IPC के तहत FIR दर्ज हो।
🔵पत्रकार प्रशान्त पाण्डेय और उनके परिवार को तत्काल सुरक्षा दी जाए।
🔵भ्रष्ट अधिकारियों और दलालों पर कड़ी कार्रवाई हो।
✍️ निष्कर्ष:
यह पूरा घटनाक्रम बताता है कि पत्रकारिता को कुचलने की साजिश अब खुलेआम हो रही है। सच लिखने की कीमत अब जान से चुकानी पड़ रही है। अगर लोकतंत्र की आवाज़ को बचाना है तो इस मामले में तुरंत सख्त कार्रवाई आवश्यक है।
⚡ आईजी सरगुजा रेंज को सौंपी गई शिकायत, पुलिस सुरक्षा की मांग!