
गगन कुंभकार की रिपोर्ट/ अमर शहीद मिंधू कुम्हार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विधायक ओंकार साहू हुए शामिल
धमतरी। गंगरेल डुबान क्षेत्र के लमकेनी गांव के वीर सपूत अमर शहीद मिंधू कुम्हार की पुण्यतिथि शनिवार को कुंभकार समाज भवन धमतरी में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।
गौरतलब है कि 25 सितंबर 1930 को जंगल सत्याग्रह के दौरान बेंद्रा नवागांव में अंग्रेजों के अत्याचार का विरोध करते हुए मिंधू कुम्हार ने प्राणों की आहुति दी थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू ने शहीद की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना और पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा –
“अमर शहीद मिंधू कुम्हार केवल कुम्हार समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश का गौरव हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”
समाज की मांग:
इस मौके पर समाजजन ने विधायक से रुद्री चौक में शहीद मिंधू कुम्हार की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने और कुंभकार समाज भवन में किचन सेट निर्माण की मांग रखी। विधायक ने आश्वासन दिया कि इन मांगों पर सकारात्मक पहल की जाएगी।
उपस्थित जन:
कार्यक्रम में अमर शहीद मिंधू कुम्हार पुण्य स्मृति मंच के संस्थापक शिवदयाल रंघाटी, समाजसेवी शशि प्रभा तिवारी, ब्राम्हण पारा वार्ड पार्षद कोमल सार्वा, कवि जी.आर. बंजारे, सत्यवान यादव, बी.पी. चक्रधर, सोनऊ राम प्रजापति, पूर्व जिला अध्यक्ष द्विजराम कुम्भकार, लुमेश कुम्भकार, रामबिशाल कुम्भकार, धनेश कुम्भकार, केंद्र प्रधान दिनेश्वर कुम्भकार, जिला प्रतिनिधि विजय कुम्भकार, रामस्वरूप कुम्भकार, सूरज कुम्भकार, शिव कुम्भकार, खिलेश कुम्भकार, गगन कुम्भकार, जितेंद्र कुंभकार, टिकेश्वर कुंभकार, राजेंद्र चक्रधारी समेत बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।