
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/🚨 केमिकल ट्रक हादसा!🌾 किसान की फसल बर्बाद
💰 मुआवज़े पर विवाद
तिल्दा-नेवरा (रायपुर)।
ग्राम सरोरा सांकरा (तिल्दा) में एक बड़ा हादसा सामने आया है। किसान विशालिकराम देवांगन के खेत में केमिकल से भरा ट्रक पलट गया, जिससे उनकी पूरी फसल नष्ट हो गई। आसपास के खेत भी केमिकल के रिसाव से प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रक संभवतः स्पंज आयरन प्लांट जा रहा था और रास्ते में जगदीश राइस मिल के पास पलट गया। हादसे के बाद किसान ने अपनी फसल खराब होने का हवाला देते हुए 50,000 रुपये मुआवज़े की मांग रखी है।
हालांकि, कंपनी प्रबंधन ने केवल 15,000 रुपये देने का प्रस्ताव रखा है। आरोप है कि कंपनी के लोग बलपूर्वक ट्रक को खेत से ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और किसान पर दबाव बना रहे हैं कि वे चुप रहें।
इस घटना से स्थानीय किसानों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर पीड़ित किसान को उचित मुआवज़ा और न्याय नहीं मिला, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
गांव के लोगों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि किसान को नुकसान का वास्तविक मूल्यांकन कर उचित मुआवज़ा दिलाया जाए और कंपनी की जवाबदेही तय की जाए।