
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ गुल्लू में अवैध मदिरापान पर आबकारी विभाग की कार्रवाई
📍 आरंग ब्लॉक, ग्राम गुल्लू
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
कंपोजिट विदेशी मदिरा दुकान के पास स्थित ढाबों पर अवैध रूप से मदिरा सेवन कराए जाने की शिकायतों पर छापामार कार्रवाई की गई।
👉 इस दौरान संबंधित ढाबा संचालकों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 36(ए) तथा ग्राहकों के विरुद्ध धारा 36(बी) के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।
🔹 प्रशासन का कहना है कि अवैध मदिरापान व संचालकों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
