
संवाददाता राजू पाल/ भूमि अधिग्रहण पर ग्रामीणों का हल्ला बोल, 13 गाँवों ने श्री सीमेंट रेल लाइन के खिलाफ उठाई आवाज़
बलौदा बाजार।
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार ज़िले के खपराडिह स्थित श्री सीमेंट प्लांट के लिए बनाई जा रही रेल लाइन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। भूमि अधिग्रहण की सूचना राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद 13 गाँवों के लोग खुलकर विरोध में उतर आए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार और कंपनी मिलकर ज़बरन जमीन लेने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि रेल लाइन निर्माण से उनकी खेती-बाड़ी, आजीविका और जीवन-यापन पर सीधा असर पड़ेगा।
एक दिन पहले ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय सिमगा का घेराव किया था और अब बड़ी संख्या में लोग कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर जनदर्शन में आपत्ति दर्ज कर चुके हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि अधिग्रहण प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी की जा रही है और किसानों की सहमति के बिना उनकी जमीन छीनी जा रही है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि जब तक सभी प्रभावित किसानों को न्याय नहीं मिलता, तब तक रेल लाइन का काम रोका जाए।
गाँव वालों का कहना है कि वे सरकार और प्रशासन के सामने अपनी आवाज़ लगातार उठाते रहेंगे और ज़रूरत पड़ी तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
यह मामला अब ज़िला स्तर से बढ़कर प्रदेश की राजनीति में भी गूंजने लगा है।











