
✨ संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/13 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, एक दिन में होगा मामलों का निस्तारण ⚖️
📍 तिल्दा नेवरा।
व्यवहार न्यायालय तिल्दा नेवरा में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान आपसी 🤝 सुलह-समझौते के आधार पर लंबित मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा।
👨⚖️ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट भावेश कुमार बट्टी ने जानकारी दी कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित इस लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई की जाएगी।
📑 किन-किन मामलों का होगा निस्तारण?
💰 बैंक लोन एवं वित्तीय मामले!
📜 सिविल प्रकरण!
⚖️ दांडिक प्रकरण!
🚗 मोटरयान अधिनियम से जुड़े विवाद!
🔌 विद्युत विभाग संबंधी मामले!
🕊️ सभी सुलह योग्य आपराधिक वाद!
🎯 उद्देश्य : लोगों को त्वरित एवं किफायती न्याय उपलब्ध कराना और विवादों का सौहार्दपूर्ण समाधान करना।