
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ प्रसूता की दर्दनाक मौत से कोहराम, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप — नर्सिंग होम स्टाफ फरार
जहांगीराबाद |
जहांगीराबाद नगर के भईपुर दोराहे पर स्थित नवदुर्गा नर्सिंग होम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान वर्षा (30) पत्नी नीरज, निवासी गुचावली के रूप में हुई है।
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और एक अज्ञात पुरुष डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि प्रसव पीड़ा के बाद आशा कार्यकर्त्री सीमा ने वर्षा को निजी नर्सिंग होम ले जाया। देर रात एक गाड़ी में आए डॉक्टर ने ऑपरेशन किया, जिसके बाद वर्षा की हालत बिगड़ गई।

सुबह तक वर्षा के हाथ-पैर अकड़ने लगे और स्थिति गंभीर हो गई। आनन-फानन में उसे बुलंदशहर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
शव लेकर जब परिजन दोबारा अस्पताल पहुंचे तो जोरदार हंगामा हुआ, जिसके बाद पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया। मृतका के पति नीरज ने बताया कि छह साल बाद उनकी पत्नी मां बनने वाली थी, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही ने उसकी जान ले ली।
सीएचसी प्रभारी डॉ. विपिन कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अस्पताल के पंजीकरण और दस्तावेजों की भी गहन जांच की जाएगी।