
संवाददाता राजू पाल/ गुरु-शिष्य परंपरा को समर्पित व्यास पूजा समारोह संपन्न
हथबंद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथबंद में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में गुरु शिष्य व्यास पूजा उत्सव हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री योगेश कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में किया गया। आयोजन में एनएसएस की दल नायिका सीमा पाल एवं इको क्लब की दल नायिका लक्ष्मी साहू का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधान पाठक मुबारक हुसैन ने गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “धन-संपत्ति चाहे जितनी हो, लेकिन जीवन में मार्गदर्शन के लिए एक समर्थ और आदर्श गुरु का होना सबसे आवश्यक है।”
विशेष अतिथि विषेश कुमार साहू ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों के साथ बिताए गए मधुर संबंधों और शिक्षा जीवन के स्वर्णिम क्षणों को याद किया।

विद्यालय के प्राचार्य सी.के. नायक ने सभी विद्यार्थियों को व्यास पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में संस्कार और अनुशासन का विकास करते हैं।
कार्यक्रम का कुशल संचालन योगेश त्रिवेदी ने करते हुए विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने जीवन में गुरुओं द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुकरण करें।
अंत में व्यायाम शिक्षक आर.के. पसीने ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर विद्यालय के 100 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। आयोजन ने पूरे विद्यालय परिसर को भक्ति, अनुशासन और गुरु भक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।