
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ जनसुनवाई में ग्रामीणों और जोहार छत्तीसगढ़ क्रांति सेना का तीखा विरोध प्रदर्शन
नलवा/मधईपुर भाठा, 25 जुलाई 2025 (शुक्रवार):
आज मधईपुर भाठा में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में भारी हंगामा और विरोध देखने को मिला। क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ-साथ जोहार छत्तीसगढ़ क्रांति सेना, महिला क्रांति सेना एवं युवा क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रहा है। जनसुनवाई कार्यक्रम महज औपचारिकता बनकर रह गया है, जहां ना तो वास्तविक मुद्दों को सुना जाता है और ना ही समाधान की पहल की जाती है।
संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं करता, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ छत्तीसगढ़िया क्रांति सेनाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और “जोहार छत्तीसगढ़” के नारे गूंजते रहे।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।