
संवाददाता हरिओम विश्वकर्मा/ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के दबाव में कंपनी प्रबंधन झुका
रायपुर, उरकुरा।
उरकुरा स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत छत्तीसगढ़िया मजदूर बंसत साहू की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जब मृतक के परिजनों को मुआवजा देने में कंपनी प्रबंधन आनाकानी करने लगा, तो परिजनों को न्याय दिलाने के लिए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सामने आए।
दोनों संगठनों ने थाने का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग रखी।
लगातार दबाव के बाद अंततः कंपनी ने 1 लाख रुपये नकद एवं 9 लाख रुपये का चेक प्रदान कर कुल 10 लाख रुपये की सहायता राशि मृतक के परिजनों को दी।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि “छत्तीसगढ़िया श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए यह संघर्ष एक उदाहरण है, और हम आगे भी हर मजलूम के साथ खड़े रहेंगे।”
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।