
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ खपरीखुर्द गौठान में जुआ खेलते 7 गिरफ्तार, 7730 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश जब्त
तिल्दा-नेवरा। थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने ग्राम खपरीखुर्द मुख्य मार्ग स्थित गौठान में दबिश देकर जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मौके से कुल ₹7730 नकद और 52 पत्ती ताश जब्त की गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गौठान में रुपये-पैसे का दांव लगाकर काटपत्ती नामक ताश का जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद थाना तिल्दा नेवरा की टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
नरेन्द्र निषाद, देव वर्मा, मंशाराम यदु, लोकनाथ निर्मलकर, शोभाराम वर्मा, संजय कुमार वर्मा और रामकुमार वर्मा।
इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 304/2025 धारा 3(2), छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के निर्देशन में, निरीक्षक रमाकांत तिवारी (थाना प्रभारी तिल्दा-नेवरा) के नेतृत्व में उप निरीक्षक विकास देशमुख, एवं आरक्षक दीपक सेन व किशोर शर्मा की टीम द्वारा की गई।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।