
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ ज्योतिष और पुराणों पर शोध कर रचा इतिहास, युवराज मिश्रा को पीएचडी
रायपुर, छत्तीसगढ़ | पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के संस्कृत महाविद्यालय शोध केंद्र के शोधार्थी आचार्य पं. युवराज मिश्रा को “अग्नि पुराण अंतर्गत ज्योतिष शास्त्र का समीक्षात्मक अध्ययन” विषय पर उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए 23 जुलाई 2025 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
उन्होंने अपने शोध में पुराणों के महत्व को रेखांकित करते हुए फलित और गणितीय ज्योतिष का गहन अध्ययन किया। यह शोध कार्य डॉ. सत्येंदु शर्मा (सहायक प्राध्यापक, दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय, रायपुर) के निर्देशन में पूर्ण हुआ। मौखिक परीक्षा बीएचयू के प्रो. डॉ. गोपाबंधु मिश्र द्वारा ली गई, जो पूर्व में सोमनाथ यूनिवर्सिटी गुजरात के कुलपति रह चुके हैं।

आचार्य मिश्रा का शोध पंजीयन वर्ष 2019 में हुआ था। वे 2019 में आयोजित सहायक अध्यापक पात्रता परीक्षा (SET) भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। मूलतः कबीरधाम जिले से संबंध रखने वाले आचार्य मिश्रा वर्तमान में पीएम श्री अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, आरंग में संस्कृत व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं।
अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने परिजनों, गुरुजनों और मित्रों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय, शिक्षकों व शैक्षणिक समुदाय ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।